सरकार रोजगार की समुचित व्यवस्था करें – वीरेन्द्र कुमार
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार को बढ़ रही बेरोजगारी खत्म करने के लिए संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए| बेरोजगारों में बेरोजगारी को लेकर काफी रोष है और यही वजह है कि पेट की भूख मिटाने के लिए नौजवान अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं| उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के कारण ही अपराध बढ़ रहा है यह एक चिंता का विषय है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकार से अपील करती है कि वो बेरोजगारी दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना करें। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पार्टी गरीबों बेरोजगारों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी| पावर में आने पर नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा सामाजिक सुरक्षा की गारन्टी देगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी मुफ्त खोरी के हक में नहीं है| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी चाहती है कि हर हाथ को काम मिले जिससे कि वह अपनी मेहनत के बल पर रोटी, कपड़ा और मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था खुद व्यवस्था कर सकें। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, सीमा बाजपेई, अरविंद सिंह, गुड्डी दीक्षित, बैभव दीक्षित, भगवान दास, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।