कानपुर। ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर्व मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ज्योति शुक्ला अध्यक्ष सपोर्ट फाउंडेशन के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा हुआ। दिव्यांग छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जगदीश महाराज बालाजी पित्र तीर्थ पनकी पड़ाव केके अवस्थी, मनोज गुप्ता, आचार्य शास्त्री, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की ज्योति शुक्ला, हरमीत सिंह विनय आनंद, राज गुप्ता, मधुर सिंह समाजसेवी, तृप्ति अग्निहोत्री, अतुल द्विवेदी कानपुर गौशाला सोसायटी से लालू मिश्रा आदि लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में संस्था द्वारा दिव्यांग बालकों की देखरेख में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा करने का आश्वासन दिया। संस्था के संस्थापक मंत्री देवेंद्र शुक्ला, अभिषेक पांडे, नेहा तिवारी, अभिषेक तिवारी, सोनी सिंह, ललिता त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य ममता सिंह ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
2021-10-03