विधायक, सांसद और अधिकारियों के फोन पर हो रही है खरीदारी-( पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव)
Anchor- खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किसानों के गेहूं खरीद की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सपा नेताओं ने एक सिरे से आरोप लगाते हुए कहा की जनपद में गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं खरीद समय से नहीं हो रही है ताकि बिचौलियों को मिल सके लाभ, सपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा विधायक सांसद और अधिकारियों के फोन की हो रही है खरीदारी, कहीं अनाज के बोरों का आभाव है, तो कहीं कर्मचारियों के अभाव के कारण खरीद नहीं हो पा रही है। सबसे अधिक कष्ट तो यह है कि जिन किसानों को क्रय केंद्रों ने टोकन दिया है, वह भी जब क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर आते हैं तो क्रय केंद्रों पर अधिकारी द्वारा हिला हवाली कि जा रही है ,जिसके कारण कई दिनों तक किसान अपना गेहूं किराए के ट्रैक्टर पर लेकर खड़ा रहता है, और मजबूर होकर किसान अपना गेहूं बिचौलियों को 1400 – 1500 रुपये में बेच कर चला जाता है, और वही बिचौलिया गेहूं क्रय केंद्र पर अधिकारियों को रिश्वत देकर समर्थन मूल्य पर बेच दी रहा है।
यह सुनकर अच्छा लगा था कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है, परंतु दोगुना तो दूर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा है ।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार कि नियत साफ नहीं है, जहां क्रय केंद्रों के अधिकारी धन कमाने में लगे हैं, वही किसान दर बदर भटकनें के लिए मजबूर है ,बलिया में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि मौन है, इससे प्रतीत होता है कि, किसानों की समस्या से सरकारों को कोई लेना देना नहीं है क्रय केंद्रों पर व्याप्त समस्याएं निराकरण के लिए हमारी मांगे निम्न है-
1. सरकारी क्रय केंद्रों पर जारी किए गए टोकनों के मुताबिक तत्काल गेहूं खरीदा जाए ।
2. किसानों को क्रय केंद्रों पर बुलाए गए तिथि पर गेहूं अगर नहीं खरीदा गया तो किसानों को प्रति दिन के हिसाब से क्षतिपूर्ति के रूप में ट्रैक्टर का किराया सरकार द्वारा दिया जाए ।
3. किसानों को अपने गेंहू अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर बेचने की व्यवस्था की जाए।
4. बेमौसम हुई बारिश एवं तूफान के कारण क्रय केंद्रों पर अन्य अनियमितताओं को देखते हुए गेहूं क्रय की तिथि 30 जून तक बढ़ाई जाए।
किन्हीं कारणों से यह संभव ना हो तो सभी क्रय केंद्रों को 24 घंटे चालू रख कर किसानों का गेहूं खरीदा जाए।
4. गेहूं क्रय केंद्र बिचौलियों को हटाया जाए इसके लिए आपके द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाए
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए जनपद के सभी केंद्रों खास तौर पर बलिया तहसील के अंतर्गत बने क्रय केंद्रों मैं हो रही अनियमितताओं को ठीक करें अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। किसानों का टोकन संलग्न है इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय मंत्री व्यास जी गोंड पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय जीडीए जमाल आलम सपा नेता जेडी आदि लोग मौजूद रहे।