जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों के मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण:

कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने तथा मतगणना ड्यूटी में लगे मतगणना कर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था आदि की जानकरी ली:

अव्यवस्था होने पर कठोर कार्यवाही की जाये डीएम

उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत आज जनपद में हो रहे मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शान्ति पूर्वक मतगणना सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों के मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। मतगणना में लगे विभिन्न अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी की मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी जाये।
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी इन्टर काॅलेज सफीपुर, अयोध्या प्रसाद मिश्र महाविद्यालय फतेहपुर-84, इन्दिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांगरमऊ, अब्दुल गफ्ार महाविद्यालय गंजमुरादाबाद, कुवर आसिफ आली मेमोरियल एकेडमी पब्लिक स्कूल अरसेना हैदराबाद, कुवंर रामभरोसे सिहं महाविद्यालय हसनगंज आदि मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर पुलिस अधिकारियों/आर0ओ0/ए0आर0ओ0 तथा अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये मतगणना कार्य सम्पन्न करायें। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जाये। सम्बन्धित स्थलों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन न होने तथा मतगणना स्थलों के बाहर अनावश्यक भीड को देखकर जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन प्रत्याशियों के मतगणना हो रही है। उन्ही को मतगणना के स्थल के पास रूकने दिया जाये शेष को उनकी बारी आने पर ही मतगणना स्थल पर ठहरने दिया जाये। उपस्थित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुये सक्त हिदायत दी यदि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार अक्षरशः पालन नही हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेेगी।
जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलों पर लगी लाइनों को व्यवस्थित कराये जाने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने तथा मतगणना ड्यूटी में लगे मतगणना कर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकरी ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं तथा मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार कि असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

पुलिस अधीक्षक आन्नद कुलकर्णी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर बनाये रखे, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटने पाये। इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *