शासन की योजनाओं का बीएलई गरीब जनता को लाभ दिलाने में निभायें अपनी अहम भूमिका : जिलाधिकारी

कानपुर देहात 26 सितम्बर 2021
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में इको पार्क सामुदायिक भवन में जनसेवा केन्द्र संचालक(बीएलई) के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को गरीब जनता को लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा जो योजनाऐं चलायी जाती है उनका लाभ गरीब जनता को मिले यही सरकार का उद्देश्य है तथा कई योजनायें जैसे गोल्डन कार्ड, श्रमिकों, कर्मकारों के लिए ई-श्रम कार्ड, पेंशन, समाज कल्याण विभाग की योजनाऐं इत्यादि है जो बीएलई के माध्यम से उनका पंजीकरण कर गरीब जनता को लाभान्वित किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले छः माह पूर्व सभी बीएलई द्वारा गोल्डन कार्ड बनाये जाने में अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए कुछ बीएलई को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की जो योजनायें चल रही है उनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और गरीब जनता को योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने सभी बीएलई को निर्देशित करते हुए भी कहा कि अगर कोई भी बीएलई इसमें लापरवाही या पैसे ज्यादा लेते है तो उसकी आईडी ब्लाक कर दी जायेगी और उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी, इसलिए सभी बीएलई मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने भी विस्तार से बीएलई को जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार, ईडीएम तेजस्वी कुमार आदि बीएलई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *