आज दिनांक 3 जून 2021 दिन गुरुवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अतिथि गृह में राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई के तत्वाधान में मास्क बैंक का शुभारंभ किया गया! मास्क बैंक का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के कर कमलों द्वारा हुआl कुलपति महोदय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने बताया कि शहर में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है। इन परिस्थितियों में वह मास्क खरीदने के बारे में सोच कैसे सकते हैं। ऐसे ही लोगों तक मास्क पहुंचाकर उन्हें भी कोरोना से बचाना है।अधिक से अधिक मास्क वितरित होने से कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक इकाई ग्रामीण विकास के लिए कार्य करेगी और राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक इकाई अपने कार्यक्रमों की समय सारणी तैयार करेगी जिसमें वह छात्रों की मदद से सेवा योजना का कार्य करेंगेl विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव जी ने कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित मास्क बैंक से जरूरतमंद अभिभावकों, विद्यार्थियों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वनिर्मित मास्क तैयार कर उन्हें मास्क बैंक में जमा करते रहेंगे। फाइनेंस ऑफिसर श्रीमती साधना श्रीवास्तव जी ने बताया कि मास्क पहनना आपको संक्रमित होने से और दूसरों को संक्रमित करने से बचाता है. मास्क पहनने के पीछे ये वैज्ञानिक कारण हैं. केवल हाथ धोने और मास्क पहनने से संक्रमण की आशंका 60 प्रतिशत तक कम हो जाती हैl विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार जी ने बताया कि विश्वविद्यालय की एक अच्छी पहल है इसके जरिए हम कोरोना संक्रमण से लड़ पाएंगेl कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विवेक सिंह सचान ने किया
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव, डीन एकेडमिक प्रोफेसर संजय कुमार स्वर्णकार, फाइनेंस ऑफिसर श्रीमती साधना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक डॉ केएन मिश्रा, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ सुधांशु राय संदीप सिंह डॉक्टर आरपी सिंह डॉ अजय यादव एवं डॉ बृजेश कटियार आदि शिक्षक मौजूद रहे ।
2021-06-03