केंद्र सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम लागू किए जाने से देश में औद्योगिक और व्यापारिक विकास के रास्ते तेजी से बढ़ेंगे, निवेशकों को लालफीताशाही और इंस्पेक्टर राज शोषण से मुक्ति मिलेगी, अजय कुमार मित्तल
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा अर्थव्यवस्था की रिकवरी के साथ देश में निवेश में तेजी लाने तथा निवेशकों एवम् कारोबारियों को इस्पेक्टरों एवं लालफीताशाही के शोषण से मुक्त कराए जाने हेतु सिंगल विंडो सिस्टम लागू के जाने की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए इसे भारत सरकार का देश की आर्थिक प्रगति एवं औद्योगिक और व्यापारिक विकास में योगदान हेतु ऐतिहासिक और प्रभावी कदम बताया है, । व्यापरियोंसे आवाहन किया है कि इस व्यवस्था का पूरा लाभ उठाए ।
श्री गर्ग ने प्रथम चरण में केंद्र सरकार के 18 विभाग और 9 राज्यों को इस सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़े जाने तथा तत्पश्चात अगले चरण में केंद्र सरकार के 32 विभागों तथा देश के 14 राज्यों की एजेंसियों के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाना देश की प्रगति के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा, देश के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री गर्ग ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी के हवाले से बताया है कि उक्त सिंगल विंडो सिस्टम लागू किए जाने के पश्चात देश के उद्यमियों, व्यापारियों, कारोबारियों, तथा स्टार्टअप आदि योजनाओं के माध्यम से देश में निवेश करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा, तथा विभिन्न विभागों की पेचीदगियों और झंझटों से पूर्ण मुक्ति मिल सकेगी, श्री गर्ग ने प्रथम चरण में उपरोक्त योजना से जुड़ने वाले राज्यों गोवा गुजरात हिमाचल प्रदेश उड़ीसा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी योजना में सहभागिता के लिए बधाई दी है, श्री गर्ग ने अवगत कराया है कि युक्त योजना के अंतर्गत प्रमुख रूप से पर्यावरण और वन, स्वास्थ्य परिवार कल्याण, उपभोक्ता मामले, कंपनी मामले, वाणिज्य ,उद्योग, टेलीकॉम, रेलवे, सूचना और प्रसारण, टेक्सटाइल्स, राजस्व, विज्ञान और तकनीकी, नागरिक उड्डयन, कृषि एवम् किसान कल्याण, मत्स्य पालन विभागों की सभी औपचारिकताये , एवं आवश्यक मंजूरी एक ही स्थान से प्राप्त हो जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की अन्य आवश्यक जानकारी और पूछताछ के लिए भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुविधा उपलब्ध होगी जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी रखी जाएगी, ।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा एवं महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी संगठन मंत्री श्याम कानोडिया महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह , युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी राजेश अग्रहरी और युवा नेता सरंक्षक उद्योगपति नरेंद्र श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल विनायक पोद्दार सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी उद्यमियों और व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का हार्दिक आभार प्रकट किया है
2021-09-24