असम बर्बरता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अदा की गई नमाज

कानपुर-असम में एन0आर0सी सी0ए0ए कानून के विरोध प्रदर्शन में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली के विरोध में कानपुर के मुसलमानों ने असम सरकार का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्क बचाओ तहरीक के संस्थापक मोहम्मद कुमैल के आह्वान पर नगर के मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की,साथ ही भारत सरकार से मांग की जिस तरह देश में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
संस्था के संयोजक मोहम्मद कुमैल ने बताया भाजपा सरकार लगातार बेगुनाह मुसलमानों के खिलाफ वहशी तरीका अपनाए हुए हैं,यह सरकार कभी सीएए,एनआरसी कभी शत्रु संपत्ति के नाम पर तो कभी धर्म परिवर्तन के नाम पर लगातार अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न कर रही है।देश का मुसलमान भय के वातावरण में जी रहा है और देश में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है यदि देश की सरकार लगातार इस कृत्य को अंजाम देती रहेगी तो देश के लोकतंत्र को भारी नुकसान होगा।विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद रफीक,मोहम्मद ज़ीशान,शिबू भाई,फैजी,फ़ैज़ बेग, शाकिर खान,नायाब आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *