“आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन सम्पूर्ण देश में आगामी 21 से 26 सितम्बर, 2021 तक

श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर ने बताया है कि वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ में “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन सम्पूर्ण देश में आगामी 21 से 26 सितम्बर, 2021 तक वाणिज्य सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के एम0एस0एम0ई0 एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 24 से 26 सितम्बर, 2021 के मध्य “एक्सपोर्ट कान्क्लेव एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 24 सितम्बर, 2021 को 11.00 बजे पूर्वान्ह से 02 बजे तक इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) भवन CF2 उद्योग कुंज पनकी साइट-5 पनकी, कानपुर नगर में एक “एक्सपोर्ट कान्क्लेव तथा एक्जीबिसन” का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र (MSME & Export विभाग) कानपुर नगर द्वारा किया जा रहा है। उक्त कान्क्लेव के अन्तर्गत निर्यात की सम्भावनाओं, निर्यात के अवसर एवं निर्यात हेतु दी जा रही सुविधाओं पर परिचर्चा की जायेगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति, केन्द्रीय (राज्य) मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार होंगी तथा कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय (राज्य) मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (MSME), भारत सरकार, श्री भानु प्रताप वर्मा जी द्वारा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के साथ तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा।
———————–
आज दिनांक 23.09.2021 को नरेन्द्र मोहन सेतू, पाण्डू नगर, मरियमपुर चौराहा, विजय नगर गल्ला मण्डी, डबल पुलिया, नमक फैक्ट्री चौराहा, शनैश्वर मन्दिर चौराहा, आवास विकास केशवपुरम, काकादेव, नवीन नगर, सर्वोदय नगर, गोल चौराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। । यहॉ मौके पर सम्बन्धित जोन के जोनल अधिकारी, जोनल अभियन्ता, जोनल स्व0 अधिकारी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर मौजूद रहे।
1. निरीक्षण के दौरान आवास विकास केशवरपुरम योजना-1 के अन्तर्गत के0डी0ए0 से प्राप्त 10.00 करोड की धनराशि से बन रहे नाला/नाली व सड़क के निर्माण कार्य का मुआयना किया गया। मौके पर कार्य प्रगति पर पाया गया। जोनल अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि इस योजना के अन्तर्गत कुल 2890.00 करोड रू0 की धनराशि विकास हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण से प्राप्त की जानी है, जिसके सापेक्ष 10.00 करोड रू0 की धनराशि प्राप्त हुयी है, इसके अन्तर्गत इन विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जा रहा है। कार्य की गति धीमी होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की व निर्देश दिये गये कि निर्धारित समयावधि में प्रत्येक दशा में इस कार्य को पूर्व कराये। कतिपय स्थलों पर नाले के उपर अतिक्रमण की भी जानकारी दी गई, जिसे तत्काल प्रभाव से हटाकर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये एवं इन कार्यो के विजिट की तकनीकी रिपोर्ट भी बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत की जाये।
(कार्यवाही-जोनल अभियन्ता-6)

2. निरीक्षण के दौरान जोन-6 के अन्तर्गत शनैश्वर मन्दिर के पास नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन क्रियाघर का मुआयना किया गया, यहॉ पर क्रियाघर के संचालन के सम्बन्ध में जोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इस सम्बन्ध में नियम व शर्तो का भलिभॉति अध्ययन व परीक्षण कर अपनी आख्या/प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
(कार्यवाही- जोनल अधिकारी-6)

3. निरीक्षण के दौरान गोल चौराहे पर व्याप्त सीवर समस्या का मुआयना किया गया, मौके पर जोनल अभियन्ता द्वारा बताया गया कि यहॉ सीवर निकासी न होने के कारण नियमित तौर पर पानी भरा रहता है। इस पर जोनल अभियन्ता -6 जलकल को दूरभाष पर तत्काल समस्या का समधान कराये जाने हेतु प्रस्ताव दिये गये के निर्देश दिये गये।
(कार्यवाही-जोनल अभियन्ता-6/अधिशाषी अभियन्ता जलकल-6)

4. निरीक्षण के दौरान सर्वोदय नगर स्थित रिजेन्सी हास्पिटल के सामने प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग वाले स्थल का मुआयना किया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी व जोनल अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि श्री राहुल सब्बरवाल, स्मार्ट सिटी लि0 व श्री रहमान से समन्वय बनाकर यथावश्यक कार्यो को सुनिश्चित करायें।
(कार्यवाही- नोडल अधिकारी/जोनल अधिकारी/जोनल अभियन्ता/ श्री राहुल सब्बरवाल, स्मार्ट सिटी लि0/श्री रहमान, लिपिक)

5. निरीक्षण के दौरान सर्वोदय नगर रिजेन्सी के पीछे जीवन रेखा मार्ग व उसके सम्पर्क मार्गो का मुआयना किया गया। मौके पर सड़कें अत्यन्त क्षतिग्रस्त अवस्था में पायी गयी, इस पर जोनल अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इन मार्गो का आगणन तैयार करा लिया गया है। इस पर निर्देश दिये गये कि इन कार्यो को प्रस्तावित 15 वें वित्त आयेाग के कार्यो की सूची में शामिल किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *