गार्ड ने पुलिसिया पूछताछ से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया

गोविंदनगर के टी ब्लॉक में अकेली बुजुर्ग महिला के फ्लैट में पड़ी डकैती के मामले में जहां एक तरफ पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसती जा रही है, वहीं गुरूवार को इसी घटना से जुड़े एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, अपार्टमेंट के जिस गार्ड को बंधक बनाने की बात सामने आ रही थी, उस गार्ड ने खुद को बाथरूम में बंद कर अपने दोनों हाथों की नस काट ली. कहा जा रहा है कि गार्ड ने पुलिसिया पूछताछ से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया. गार्ड को फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोविंदनगर टी ब्लॉक स्थित शिवम इन्क्लेव अपार्टमेंट सात दिन पूर्व डकैती पड़ी थी. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ नहीं पायी है लेकिन इस मामले मेें काफी तेजी से तफ्तीश चल रही है. एक दिन पहले पुलिस ने एक बदमाश का स्केच भी जारी किया है. गौरतलब कि इस घटना में अपार्टमेंट के औरैया निवासी गार्ड वीरेंद्र वर्मा को भी बंधक ​बनाने की बात सामने आयी थी. खुद गार्ड का कहना था कि बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर रखा था।
इधर, पुलिस की तफ्तीश चल ही रही थी कि गुरूवार को एक बार फिर से हड़कंप मच गया. अपार्टमेंट के गार्ड वीरेंद्र वर्मा ने गुरूवार को पहले खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और उसके बाद अपने दोनों हाथों की नस काट ली. बताया जा रहा है कि डकैती मामले में पुलिस की पूछताछ से गार्ड काफी परेशान चल रहा था. घायल अवस्था मेें उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीवार पर लिखा सत्यमेव जयते
गार्ड वीरेंद्र वर्मा ने बेहोश होने से पहले अपार्टमेंट के बाथरूम में खून से सत्यमेव जयते भी लिखा. बताया जा रहा है कि इसके बाद वह बेहोश हो गया. अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को जब इस बात की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस में भी हलचल तेज हो गई. डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि डकैती के मामले में गार्ड से भी पूछताछ की जा रही थी. अपार्टमेंट के लोगो से पुलिस को गार्ड के हाथ के नस काटने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि गार्ड से पूछताछ में जो जानकारी सामने आयी है, उसमें सामाजिक दबाव से परेशान होकर यह कार्य की बात सामने आ रही है. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *