कानपुर मकड़ी खेड़ा में डेगूं जैसी बिमारी से जान का खतरा

उत्तर प्रदेश कानपुर सरकार के बड़े बड़े वादे केवल वोट तक ही सीमित रहेते है वोट मिलने के बाद ऐसी कुर्सी मिलती है जो अपने वादे भूला देती है। क्यों क्योंकि अब उसके शप्राण उसके शरीर में नहीं उसकी कुर्सी में रहते हैं ये सत्य है ये बात केवल यमराज जानतें थे यमदूत नहीं ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला जो की कानपुर के मकड़ी खेड़ा NRI सिटी से पहले बसे अग्निहोत्री नगर का है जहां सरकार के बने साढे चार साल बाद भी नेता आज तक उस क्षेत्र में नही देखने गया की जनता किस तरह अपना बड़े बडे सपने लेकर ठहरने के लिए निवास बनवाया हैं। लेकिन आज वही का नज़ारा देख आंखें फटी की फटी रह गयी हजारों लोगों आबादी वाले क्षेत्र में लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर चारों जल भराव से ग्रामीण आपने अपनें घरों से निकालने को हो रहे मजबूर पूरे विडियो में दिख रहा हैं किस तरह से जनता निकलने को मजबूर हो रही हैं। इसकी सिकायत कई बार शासन प्रशासन को लिखित दी गई इसके बावजूद आज तक आला अधिकारीयों जूं तक नहीं रेंगी ग्रामिणों मे भारी आक्रोश देखाने को मिला। आज़ के दौर में कोविड 19 संक्रमण जैसी व डेंगू जैसी घातक विमारी से बचाओ के बड़ी -बड़ी सरकार योजनाओं से जनता को। जागरुक किया जा रहा लेकिन सरकार के किसी भी आला अधिकारी ने एक बार भी इस अग्निहोत्री नगर तरफ नही दें रही ध्यान । माननीय प्रमिला पांडे को भी अवगत कराया गया लिखित प्रार्थना पत्र देकर लेकिन एक बार भी सरकार कोई आला-अधिकारियो इस संक्रमण जैसी घातक विमारी से जुझ रही जनता । जनता ने मिडिया का लिया मिडिया द्वारा शासन प्रशासन से लगाई गुहार ।
श्याम सुन्दर निवासी 2/511 अग्निहोत्री नगर मकड़ी खेड़ा
(8948966255)
रवि कश्यप ( जिला उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग) निवासी अग्निहोत्री नगर (7505604820)
दिनेश शर्मा जी ( विधानसभा प्रभारी पिछड़ा वर्ग) निवासी अग्निहोत्री नगर। (7985086650)
राम सागर ( वार्ड अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग) निवासी अग्निहोत्री नगर
(9415132114)
आदि हजारों लोगों को बिमारी का घर बना अग्निहोत्री नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *