कानपुर 17 सितंबर ।कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल ठेका कर्मचारी यूनियन उतर प्रदेश कानपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश इंटक के महामंत्री एच एन तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंटक आपकी हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।
यूनियन के अध्यक्ष पी एस बाजपेयी ने कहा कि आपको न्यूनतम वेतन के मामले पर शीघ्र निर्णय कराया जायेगा।
उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने कहा
- कि आपकी हर समस्या के समाधान
में वे पहले की भांति आपके साथ रहेंगे।
महामन्त्री चन्दन सिंह कहा की कई ठेकेदार बिना किसी नोटिस के श्रमिकों को काम से हटा देते हैं। इस पर हमारे अग्रज नेताओं को ध्यान देना चाहिये तथा हमको अस्पताल में सीधे भर्ती कराया जाए ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे यूनियन के संगठन मंत्री एवं इंटक के नगर महामन्त्री उमेश कुमार शुक्ल ने
बताया कि देशभर में ठेका श्रमिकों का जबरदस्त शोषण हो रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार श्रमिकों को सामान्य कार्य पर सामान्य वेतन मिलना चाहिए परंतु इसका पालन 99% नियोक्ता नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों का सबसे ज्यादा शोषण नर्सिंग होम में हो रहा है। जहां 12 घण्टे काम लिया जाता हैै और 4 घण्टे के दाम दिए जाते हैं।
कोविड खत्म होने के बाद इसको लेकर बड़ा संघर्ष किया जाएग।
कार्यक्रम में सर्व श्री विजय यादव, लल्लन अवस्थी, राजकुमार शुक्ला, रजत, नीरज कश्यप, राहुल कुमार शुक्ल, राजेश सिंह, मोहम्मद शकील, ललित झा, अवधेश आदि उपस्थित रहे।