कानपुर। बिधनू तेजीपुरवा गांव के पास गुरुवार देर रात तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वैन पलट गई, जिसमें सवार महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे में प्रसूता और उसके परिवार के सात लोग घायल हुए है। वैन सवार परिवार के लोग प्रसूता को लेकर सीएचसी जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं क्षतिग्रस्त वैन को किनारे करने के बाद यातायात सुचारु कराया गया।
खाड़ेपुर निवासी मिथुन की पत्नी 24 वर्षीय पत्नी मंजू को गुरुवार रात तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। रात में बारिश तेज हो रही थी तो परिवार वालों ने वैन से मंजू को प्रसव के लिए सीएचसी ले जाने की तैयारी की। वैन में मंजू के अलावा पड़ोस में रहने वाली आशा की 25 वर्षीय बेटी लक्ष्मी भी सवार हो गई। स्वजन वैन से प्रसूता को लेकर बिधनू सीएचसी जा रहे थे।
तेजीपुरवा गांव के पास बारिश के दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने वैन में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की वजह से वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। प्रसूता मंजू, पति मिथुन, सास विमल, ससुर बाबूराम, जेठ सुनील, रिश्तेदार प्रमोद, शिवम और लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल होकर वैन में फंस गए। घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन से बाहर निकाले गए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरा ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया और प्रसूता मंजू के पैर में गंभीर चोंट होने पर तथा सभी घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा। क्षतिग्रस्त वैन को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारु करा दिया गया।