पेरोल पर रिहा होने पर जेल परिसर में निकले खुशी के आंसू

उत्तर प्रदेश के बलिया केदार आधार से जहां शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में निरुद्ध 760 कैदियों में से उम्र कैद दहेज हत्या आर्य अपराधों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्गों को जिसमें 4 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल है इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने कहा कि आप आप सभी पैरोल के समय को ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई तक कोविड-19 का पालन करते हुए वापस आ जाएंगे ।

उन्होंने बताया के निरोध 25 कैदियों में शादियों में सभी वरिष्ठ नागरिक है जिनकी आयु 65 से 75 वर्ष बताई जा रही है।

जेल से रिहा हो रहे कैदियों के चेहरों पर कहीं मुस्कान तो कहीं अपनों से मिलने की खुशी के आंसू छलकते नजर आए।
इसमें एक बंदी ऐसा देखा जो काफी वृद्धि के साथ उसे आंखों से नजर नहीं आ रहा था एक सिपाही ने उसे किसी तरह गाड़ी को चलाएं।

Byte – प्रशांत मौर्य (जेल सुपरिटेंडेंट)

Byte- विक्रमादित्य ठाकुर (आजीवन कारावास काट रहे बंदी पेरोल पर रिहाई)
Byte- अमरदेव खरवार व तेतरी
(पेरोल रिहा पति पत्नी)
Byte- राजेश्वर सिंह (बंदी परिजन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *