कानपुर ब्रेकिंग
पनकी थाना अन्तर्गत क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे मृत पाया गया।दिनांक 27.04. 2025 समय करीब 09 :30बजे फ़र्टिलाइज़र के गेट नंबर 5 एसबीआई बैंक रोड के किनारे पर अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष का शव पड़ा हुआ है, जिसका कि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर प्रक्रिया जारी है।पुलिस चौकी इंडस्ट्रियल एरिया का पुलिस बल मौके पर मौजूद है शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया व आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त अज्ञात शव के बारे में यदि कोई जानकारी प्राप्त होती है तो थाना प्रभारी पनकी के मोबाइल नंबर 9454403744 एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह मोबाइल नंबर 9870784300 पर सूचना देने का कष्ट करें।
