वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कानपुर, 22 अप्रैल। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महानिदेशक-तकनीकी शिक्षा अविनाश कृष्ण सिंह ने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 59 प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया। इसके साथ ही शिक्षकों के मध्य आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।मुख्य अतिथि महानिदेशक-तकनीकी शिक्षा अविनाश कृष्ण सिंह आई.ए.एस ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती विद्या निकेतन ऐसी प्राचीन शिक्षा परम्परा से प्रेरित है जो हमे सांस्कृतिक श्रृंखला से जोड़ने का कार्य करती है। बच्चों, बड़ी कार्य योजना बनाने एवं पूर्ण करने में कठिनाई होती है किन्तु थोड़ा-थोड़ा कर रोज परिश्रम करेंगे इसके साथ ही छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ेंगे तो एक दिन आप स्वतः बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। आपको ध्यान रखना है कि कभी भी तात्कालिक कार्य को छोड़ें नहीं। कार्य को टालना एवं आलस्य विद्यार्थी जीवन के बहुत बड़े दोष हैं। आपको हिचक छोड़नी है। पहले की अपेक्षा आज चुनौतियाँ अधिक हैं इसलिये आपको सावधान भी अधिक रहना है। आपमें दिव्य शक्ति निहित है। सदैव दूसरों के सहयोग के लिये तत्पर रहें किसी से कुछ लेने का भाव न रखें।आपको माता-पिता एवं ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करना है। ध्यान रहे शान्त चित्त से स्वाभाविक रूप से स्वतः ज्ञान उत्पन्न होता है।ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी ने स्वागत किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य आगंतुक महानुभावों का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन कु० शाम्भवी वर्मा ने किया एवं ‘हे जन्म भूमि भारत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर. के. सिंह,डॉ० ममता तिवारी,शिवानी सिंह, रूपाली बैनर्जी,निधिप श्रीवास्तव,आकांक्षा जौहरी,निधि गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,शिवशंकर तिवारी सहित शिक्षकगण, अभिभावक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
