*कानपुर नगर निगम अपडेट*

 

*” विकास कार्यों में सतर्क दृष्टि”*

 

*उत्तर प्रदेश शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना cm grid के क्रियान्वयन के अंतर्गत नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को प्रातः 10.00 बजे कानपुर शहर में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया ।*

 

सी०एम० ग्रिड परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क बाबा कुट्टी से अलंकार गेस्ट हाउस होते हुए साउथ एक्स मॉल तक कुल लम्बाई 2.35 किलोमीटर है, सड़क का मुआयना किया गया।

*मौके पर सड़क पर आर०सी०सी०स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का कार्य, यूटिलिटी डक्ट का कार्य एवं सीवर लाइन डाले जाने का कार्य प्रगति पर पाया गया।*

नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि साउथ एक्स के समीप की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण को प्राथमिकता पर रखा जाए एवं निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का जनहानि अथवा यातायात बाधित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए ।

 

*व्यावसायिक/मार्केट एरिया में यथासंभव कार्य को रात्रि के समय कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए, जिससे कि जनमानस को अवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो साथ ही संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि संभव *स्थलों पर कार्यों को युद्ध स्तर पर कराया जाए, जिससे कार्य की गति में और तीव्रता प्रदान की जा सके।*

नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की कार्य के दौरान *निर्धारित मानक, उच्च कोटि की गुणवत्ता, नवीन तकनीकी विधि का समावेश* इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जाए एवं स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

*प्रेस नोट – 2*

 

शासन के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा *हीट वेव से जनमानस को बचाव हेतु* शासन द्वारा निर्धारित नीतियों के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत झकरकटी बस स्टैंड के समीप नगर निगम द्वारा बनाए गए कूलिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पर्यावरण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में यह कूलिंग सेंटर यहां पर आने वाले राहगीरों को हीट वेव के दौरान गर्मी व लू से बचने हेतु तैयार किया गया है इसमें राहगीरो के बैठने हेतु कुर्सी, बेड , पीने योग्य पानी तथा कूलर/पंखे स्थापित किए गए है। मौके पर नगर आयुक्त को कूलिंग सेंटर में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। निर्देशित किया गया कि यह व्यवस्थाएं पूरे हीट वेव के दौरान यथावत बनाए रखी जाएं।

इसके अतिरिक्त यह निर्देश दिए गए कि नगर निगम सीमातर्गत बने समस्त रैन बसेरे में कूलिंग सेंटर व्यवस्था का प्रावधान किया जाए, जिसमें पीने योग्य ठंडा पानी, तथा कूलर व राहगीरों हेतु बैठने व आराम करने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही साथ *हीट वेव से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी की गई नीतियों के विषय में जनमानस को जागरुक किया जाए तथा इसके अभिप्रेत बोर्ड, बैनर आदि स्थापित कर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए।*

 

*प्रेस नोट – 3*

 

*नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार* द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में निरंतर चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान आज दिनांक 21.04.2025 को जोन-1 में बड़ा चौराहा जेड स्क्वायर चौराहे के समीप जोनल अधिकारी जोन-1 द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

 

इसी प्रकार समस्त जोनों में *अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन-पटों को हटाये जाने* का कार्य निरन्तर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिनांक *21.04.2025 को 580 क्यास्क, 120 बिल बोर्ड व 75 रोड क्रास बैनर एवं पनकी स्थित 10 होर्डिंग के पर्दे कुल-785 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।*

 

*नगर आयुक्त शिविर कार्यालय*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *