कानपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉक्टर मोहन भागवत आज कानपुर आए
कानपुर सेंट्रल पर कड़ी चौकसी, सुरक्षा घेरे में हुआ आगमन
वाई बी न्यूज़ : संवाददाता
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संघ के पदाधिकारी ने उनका भव्य स्वागत किया। प्लेटफार्म नंबर चार पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचते ही पुलिस ने पूरे कोच को अपने घेरे में ले लिया और सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत के ट्रेन से बाहर निकालने पर उन्हें ई रिक्शा पर बैठाया तथा सुरंग के रास्ते से होते हुए सीधे रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में लेकर आए जहां पर उन्हें विशेष गाड़ी में बैठ करके रवाना किया गया। इस दौरान सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जीआरपी, आरपीएफ तथा पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में डॉ भागवत को केशव नगर स्थित संघ कार्यालय भेजा गया। डॉक्टर भागवत के आगमन के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी उठाना पड़ा। प्लेटफार्म नंबर एक से चार के बीच में जाने वाली सुरंग को तकरीबन 20 से 25 मिनट के लिए रोक दिया गया था। पूरी सुरंग में व प्लेटफार्म नंबर 4 तथा एक पर तैनात सुरक्षा बलो ने यात्रियों को तब तक नहीं निकलने दिया। जब तक डॉ भागवत ट्रेन से उतरकर संघ कार्यालय की ओर रवाना नहीं हो गए थे। इस दौरान सरसंघ चालक ने किसी से कोई बातचीत नहीं की।