फेथफुलगंज क्षेत्र की जनता पेयजल की समस्या को लेकर पिछले २ वर्षो से है परेशान
पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय से फेथफुलगंज क्षेत्र की जनता पेयजल की समस्या को लेकर परेशान है।इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने कैंट विधायक के साथ-साथ कैंटोनमेंट बोर्ड को भी अवगत कराया परंतु जनता की कोई सुनवाई नहीं की गई।बीते शनिवार को जब क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद हसन रूमी मौके पर पहुंचे और वहां चल रहे सीवर लाइन बनाने के कार्य का निरीक्षण शुरू किया। तभी आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और विधायक से क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए मांग करने लगे ।इस पर विधायक रूमी ने सभी को बताया कि अभी कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा एनओसी नहीं मिली है। इस वजह से पेयजल की लाइन नहीं डाली जा पा रही है। विधायक के यह बोलते ही क्षेत्रीय जनता आक्रोशित हो गई और कहा कि चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी तरह के वादे किए थे परंतु अब दो से ढाई साल बीत जाने के बाद अभी तक क्षेत्र में पेयजल का संकट बना हुआ है। इसके लिए जब भी कहा जाता है तब आप सिर्फ आश्वासन ही देते हैं। क्षेत्रीय जनता द्वारा आरोप लगाए जाने से आहत विधायक रूमी अचानक उखड़ गए और ऊंची आवाज में चिल्लाने लगे। तभी युवजन सभा के पदाधिकारी धीरज यादव ने विधायक रूमी को क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए कहा कि आश्वासन न दीजिए काम कराइये। अब जब विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं तब आप दुनिया भर के बहाने बता रहे हैं। इसी मामले को लेकर के विधायक रूमी के गनर से धीरज यादव की मुहाचाही भी हो गई बाद में क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया ।उधर क्षेत्रीय जनता का आरोप है के विधायक द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। सिर्फ आश्वासन देकर ही काम चलाया जा रहा है ।अगर यही हाल रहा तो क्षेत्रीय विधायक का घेराव करने के साथ ही वह लोग कैंटोनमेंट बोर्ड का भी घेराव करेंगे ।