कानपुर

 

कानपुर में नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, जागेश्वर मंडी में हुई 2 लाख की चोरी

 

कानपुर नवाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला जागेश्वर मंडी इलाके का है, जहां कुछ दिन पूर्व चोरों ने रात के लगभग 12 बजे एक मकान को निशाना बनाया। मकान मालिक सुनील कुमार का कहना है कि वे हाल ही में नौकरी लगने के कारण उत्तराखंड चले गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके मकान में चोरी हो चुकी है। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और ताले तोड़कर कीमती आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर गए।

 

सुनील कुमार ने बताया कि चोरी में लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति चली गई है। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, लेकिन चोरों ने चालाकी दिखाते हुए उसकी रिकॉर्डिंग डिवाइस (सीडीआर) भी अपने साथ ले गए।

 

पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है।

 

नवाबगंज पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक कार्रवाई करती है या फिर नवाबगंज थाना क्षेत्र यूं ही चोरियों का गढ़ बना रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *