लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

 

 

 

आज वैशाखी के उपलक्ष्य में नानकओट सेवा फाउंडेशन एवं डेल्टा हॉस्पिटल, साकेत नगर के सह संयोजन से गोविंद नगर, लेबर कालोनी, स्थित माता गुजरी जी गुरुद्वारा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में गोविंद नगर क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस स्वास्थ्य परीक्षण में मरीजों ने अपना निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, खून की जांच के साथ साथ निःशुल्क डेंटल जांच कराया।नानक ओट सेवा फाउंडेशन एवं डेल्टा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नानक ओट सेवा फाउंडेशन की संस्थापिका अमनप्रीत कौर, संस्थापिका हरनीश चावला, मैनेजर मंजीत सिंह, सदस्य रिंकू जी,हैरी सिंह, सिमरन कौर, रवनीत कौर, अमनप्रीत, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे! डेल्टा हॉस्पिटल की ओर से चेकअप करने के लिए, डेंटल विभाग की प्रमुख सर्जन एवं एडमिनिस्ट्रेशन हेड डॉ.श्रुति सिंह,डेंटल विशेषज्ञ डॉ.नेहा मिश्रा, डॉ.अभिषेक सक्सेना, शालिनी, नर्सिंग स्टाफ आकांक्षा,सुमित, नवनीत एवं अभय श्रीवास्तव मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *