कोरोना महामारी मे बना मास्क अप हमीरपुर

हमीरपुर: जनपद हमीरपुर में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते कोरोना की दूसरी लहर आम जनमानस के लिए काफी घातक सिद्ध हो रही थी जिसके तहत हमीरपुर में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से जनपद में अभी तक 80 लोगों ने अपनी जिंदगी को रुखसत कर लिया! एक समय था जनपद हमीरपुर में कोरोना एक्टिव केशो की संख्या 2000 के लगभग पहुंच चुकी थी इस आंकड़े को देखते हुए प्रशासन मे बैठे अधिकारियों के चेहरे में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी! लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशन में उन्होंने साफ निर्देश दिया है 2 गज की दूरी मास्क जरूरी के तहत लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए इसी के तहत पुलिस ने भी एक अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनाने के लिए प्रेरित किया! जिन लोगों के पास किसी वजह से मास्क नहीं था उनको पुलिस ने खुद मास्क देकर उनको लगाने के लिए प्रेरित किया! आज मास्क अप हमीरपुर के अभियान का असर यह दिखाई दे रहा है कि एक समय एक्टिव केशो में जो बढ़ोतरी दिखाई दे रही थी आज उसमें कमी दिखाई दे रही है! वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 167 हो चुकी है इसी के तहत प्रशासन ने भी जगह-जगह जैसे कलेक्ट्रेट, नगर पालिका, तहसील, मे लाउडस्पीकर के माध्यम से व एलईडी वेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का अथक प्रयास किया जा रहा है! इस तरह का प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अथक प्रयास सार्थक होता नजर आ रहा है! एक समय जनपद में मौतों का आंकड़ा 80 के पार था आज वह समेट कर 8 के आसपास रह गया है! प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के इस अथक प्रयास के बावजूद जनता भी अब मास्क लगाने के प्रति जागरूक दिखाई दे रही है! क्योंकि पुलिस प्रशासन ने जो अभियान चलाया था जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए होगा उसको पहली बार में ₹500 का दंड और अगर दूसरी बार भी बगैर मास्क लगाए मिला तो ₹10000 का दंड भुगतना पड़ेगा! इस अभियान के डर से लोगों में मास्क पहनने की जागरूकता दिखाई दे रही है! क्योंकि पुलिस ने प्रतिदिन माफ करना पहनने वालों के 10 से लेकर 15 व्यक्तियों के चालान भी किए हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि मेरे पास मास्क खरीदने के पैसे भी नहीं है तो पुलिस ने लोगों को निशुल्क मास्क पहनाने का अभियान भी चलाया! जिसके दृष्टिगत जनपद हमीरपुर में ज्यादातर हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगा दिखाई दे रहा है! जिससे कि हमीरपुर मास्क अप होता दिखाई दे रहा है! जोकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जनमानस को बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *