पड़ी डांट तो घर छोड़ कर गया छात्र, पुलिस नें लोगों से की अपील
कानपुर। ऑनलाइन सट्टा व जुआ मे पैसे हारने पर घर वालों नें डांटा तो एक छात्र उम्र 17 वर्ष अपना कक्षा 12 में बोर्ड एग्जाम का इंग्लिश का पेपर छोड़ दिया और अपना घर से निकल गया । दोस्तों के साथ कल्याणपुर तक गया वहां से वो कैलास सरस्वती इंटर कालेज न जाकर कही और चला गया। काफी खोजबीन के बाद किशोर का कुछ पता नहीं चला।
किशोर का नाम सूर्यांश अवस्थी उर्फ़ मयंक अवस्थी पुत्र संजय अवस्थी निवासी मोहनपुर पोस्ट मंधना थाना बिठूर कानपुर नगर है। दोस्त ने बताया की वह अपने घर वालों से थोड़ा परेशान था
मंधना चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह नें बताया कि इसके संबंध मे थाना बिठूर मे मु. आ. स. 82/25 धारा 137(2) bns
कानपुर नगर में दर्ज है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस सम्बंध नें कोई जानकारी मिले तो पुलिस या परिजन को सूचित करें।