रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में लगी भीषण आग, GRP प्रभारी बोले- कोई जनहानि नहीं हुई है, जांच जारी
कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग सहजनी रेलवे क्रॉसिंग के निकट झाड़ियों में भीषण आग लग गई। वहीं रास्ता न मिलने के कारण दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची।
शुक्लागंज में कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग के सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से पहले रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में भीषण आग लग गई। इकी सूचना स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ, जीआरपी और दमकल को दी। आग बुझाने के संसाधन रेलवे के पास न होने के कारण रेल कर्मचारी झाड़ झंकार कर आग बुझाते नजर आए।वहीं, इस दौरान ट्रेनों का संचालन भी डाउन लाइन पर जारी रहा। झाड़ियों में लगी आग के बीच से कानपुर से लखनऊ जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन को निकाला गया। ट्रेन के गेट पर बैठे यात्री आग देख सहम गए और आग की लपटों से बचने के लिए कोच के गेट पर खड़े यात्री पीछे की ओर भागे। हालांकि कोई भी जनहानि नहीं हुई है। मौके पर चीफ पीडब्लूआई उन्नाव रेलवे स्टेशन महेश कुमार मीणा पीडब्लूआई रमेश कुमार के अलावा आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। वहीं रास्ता न मिलने के कारण दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। आरपीएफ प्रभारी शुक्लागंज रेलवे स्टेशन गुप्तार सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता किया जा रहा है।