कानपुर
लापता युवक का 24 घंटे बाद मिला शव
म्रतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव
कैंट थाना क्षेत्र का है मामला
कानपुर के कैंट में होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का चौबीस घंटे बाद शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, बता दें कि घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, और हत्या की आशंका जताई है, बताते चलें कि कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाला निखिल निषाद बीते शुक्रवार से लापता था, इसी दौरान पुलिस को मस्कर घाट के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी हुई, जांच में सामने आया कि सब 24 घंटे पहले लापता हुए कैंट निवासी युवक का है जिसके बाद परिजनों को पुलिस ने मामले की जानकारी दी, उधर युवक के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक के परिजनों का कहना है कि निखिल नाव चलाता था, आरोप है कि शुक्रवार को क्षेत्र में रहने वाला समीर उसको अपने अन्य दो साथियों के साथ पार्टी के बहाने ले गया था। जिसके बाद से वह लापता था। और अब उसका शव मिला है, उधर घटना के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया जिस पर इंस्पेक्टर छावनी अरविंद राय ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया, थाना प्रभारी का कहना है कि गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।