कानपुर
डीएम ने पत्नी और अफसरों संग खेली जमकर होली, ‘ रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ गाने पर किया जबरदस्त डांस
जिलाधिकारी द्वारा अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी रश्मि सिंह एवं पुत्र सागर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गुलाल लगाकर होली खेली उन्होंने कर्मचारियों के साथ रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत पर डांस भी किया।जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में जनपद के आला अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को होली की बधाइयाँ दी।इस अवसर पर, जिलाधिकारी ने कानपुर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है, मेलजोल, हिंदुस्तानियत और मानवता का त्यौहार है। उन्होंने सभी कानपुर वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार,एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, एसडीएम सदर रितु प्रिया एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा, समेत जनपद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहें।