कानपुर

 

कानपुर में रंग-बिरंगे अबीर रंग गुलाल के साथ होली के त्योहार बडे ही धूमधाम से आयोजित हुआ जहां कनपुरियो ने होली की परेवा मे कानपुर के काशी कहे जाने वाले बाबा आनंदेश्वर में पूजा-अर्चना करके अबीर व गुलाल उड़ाते हुए त्योहार को मनाया वहीं मन्दिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा श्री आनन्देश्वर की सजीव झाँकी व फूलों से अभिषेक क निराली होली खेली गयी

 

बता दें कि बाबा श्री आनन्देश्वर के साथ होली खेलने की परम्परा को कायम रखने वाली संस्था बाबा श्री आनन्देश्वर मित्र मण्डली ने बुधवार सुबह मंगला से लेकर दोपहर तक मंदिर परिसर में जमकर होली खेली गयी वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भी झूमकर नाचकर होली के त्योहार को मनाया ,,,,फूलों की होली के साथ ही अबीर व गुलाल के रंगों से पूरे शिवालय में सतरंगी छटा बिखर गयी। बाबा के साथ होली खेलने की अद्‌भुद छटा देखते ही बन रही थी। भक्तों ने परिसर में ही एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली,,,वहीं गणेश ,भोले शंकर, हनुमान जी,राधा कृष्ण की झांकियां भी विशेष आकर्षण रही जहां पर बृज की तर्ज पर होली खेली गई

 

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अभय मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित होता आया है जहां पर मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है उन्होंने बताया कि कानपुर में 7 दिन होली खेली जाती है कनपुरिए बाबा के मंदिर परिसर में होली खेल इस त्योहार को मनाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *