कानपुर

 

होलिका पर भी छाया महाकुंभ का असर कानपुर में महाकुंभ की थीम पर मुस्लिम भाई ने सजाई होली महाकुंभ के कराए दर्शन

 

महाकुंभ का असर इस बार होलिका में भी दिखाई पड़ा जहां कानपुर में एक प्रतिष्ठित होली समिति द्वारा महाकुंभ की तर्ज पर होली को सजाया गया है। जहां चौराहे पर महाकुंभ में स्नान करने वालों के बड़े-बड़े फोटो पोस्ट बनाकर लगाए गए हैं वहीं पर महाकुंभ में स्नान करने आने वाली महिलाओं पुरुषों के साथ-साथ विदेशियों के भी पुतले बनाकर महाकुंभ का स्नान करते दिखाया गया है।खास बात यह है कि महाकुंभ की थीम एक मुस्लिम द्वारा तैयार की गई है जो पिछले 40 सालों से हिंदुओं के साथ मिलकर होली का आयोजन करते हैं।कानपुर के लेटर चौराहे पर पैसे 40 सालों से हिंदू मुस्लिम मिलकर होली को लगाते हैं इस बार होली को महाकुंभ से जोड़ा गया है।जहां पुल क्या लगाकर वहां पर महाकुंभ स्नान करने वाले लोगों के बड़े-बड़े फोटो वाले पोस्टर लगाए गए हैं।इसके साथ-साथ महाकुंभ स्नान करने वालों में स्त्री पुरुष के साथ-साथ विदेशियों के पुतले सजा कर रखे गए हैं।जो दिखाया गया है कि वह महाकुंभ स्नान कर रहे हैं होलिका के चारों तरफ से भगवा पर दिल लगाकर दिखाया गया है कि यह महा कुंभ का संगम स्थल है जहां पर लोग नहा रहे हैं। आयोजन समिति के लोगों का कहना है कि महाकुंभ इस बार सारी दुनिया में चर्चा है और होली हमारा आध्यात्मिक त्यौहार है।जिसकी सारी दुनिया में चर्चा होती है ऐसे में महाकुंभ से जोड़कर इसको हमने होली पर्व का महोत्सव और बढ़ा दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *