ढोल नगाड़े के साथ उत्तर प्रदेश संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ ने होली मनाई
नगर निगम प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के त्यौहार को फूलों से खेल कर मनाया
.कानपुर, उत्तर प्रदेश संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ के कानपुर नगर निगम प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के त्यौहार को फूलों से खेल कर मनाया गया साथ ही संगठन द्वारा 50 किलो हवन सामग्री से छोटे-छोटे पैकेट में भरकर ढाई हजार लिफाफे तैयार किए हैं जो अपने कर्मचारियों के साथ नगर निगम मुख्यालय, विकास प्राधिकरण एवं जलकल विभाग के कार्यालय में तैनात समस्त अधिकारी कर्मचारी भाइयों एवं माताओं, बहनों को हवन सामग्री निःशुल्क वितरित की जाएगी साथ ही सभी से अनुरोध किया जाएगा कि इसको साथ लेकर जाएं और इसे मां होलिका में डालकर आशीर्वाद प्राप्त करें जिससे पर्यावरण शुद्धता एवं देश भर के परिवार का कल्याण हो इस उद्देश्य के साथ संगठन ने कार्यकारिणी के माध्यम से यह निर्णय लिया है कि आप सभी सम्मानित मीडिया बंधुओ से अनुरोध है कि इस पर्व के कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा कवरेज कराए जाने एवं होलिका मैया में दो चुटकी हवन सामग्री जरुर डाले जाने के लेख अपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जरूर करें। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार प्रदेश महामंत्री अखिलेश सिंह लिपिक संवर्ग के संयोजक राजेंद्र बाबू, बजरंगी लाल यादव, मनोज बाबू, रहमान बाबू, किशोर आहूजा बाबू, सुरेश गोदियाल बाबू, सेवालाल, उमाकान्त द्विवेदी, रमेश कुमार, रामसूरत पाल, दिलीप गुप्ता, बजरंगी लाल यादव, साबिर, रुपेश तिवारी, दीपक कुशवाहा, लखन सिंह, कुलदीप सोनी, प्रभात कुमार, बृजेश कुमार, विजय भारती, रवि कुमार, विकास (भूरे), सागर, अश्वनी कुमार, रजात कुमार, आशीष मिश्रा, बृजेश कुमार (सब्बू), हरिश्चन्द्र आदि समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।