जिलाधिकारी द्वारा आज सम्पूर्ण समाधान दिवस, बाल भवन, फूलबाग में दिव्यांगजनों हेतु लगाए गये सर्टिफिकेट कैंप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की एक अनूठी पहल के रूप में, संपूर्ण समाधान दिवस, बाल भवन, सदर, कानपुर नगर के साथ दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड तैयार किए गए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की टीम द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत् पंजीकरण किया गया और राजस्व टीम भी दिव्यांगजनों को ऑनस्पॉट आय प्रमाण पत्र बनाएंगी। उक्त के अतिरिक्त, जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में समस्त विकास खंड परिसर मे भी दिव्यांगजनों हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनपद कानपुर नगर के दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र / विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र यथा UDID कार्ड, राशन कार्ड/फैमिली आईडी, NPCI mapping, आधार प्रमाणीकरण आदि तत्काल कराकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं से जनपद के दिव्यांगजनों को लाभान्वित कर उनको समाज की मुख्य धारा मे जोड़ा जा सके।
2025-02-01