दिनांक 31 जनवरी 2025
*इफ्तिखाराबाद चीना पार्क मे पीडीए पंचायत*
*बढ़ती महंगाई से जनता पर बोझ बढ़ रहा है जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए बजट के पूर्व भाजपा को अपनी नीति और नियत बदलनी होगी*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शुक्रवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आवाह्न पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए पंचायत इफ्तिखाराबाद चीना पार्क पर में 5:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद मुख्य अतिथि जी ने संबोधित करने के पूर्व डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब ने आर्थिक और सामाजिक बढ़ती दूरी को समाप्त करने के संदेश को पीडीए मिशन की पंचायत की युवा टीम पर्चा वितरण कर पीडीए को मजबूत बनाने के लिए सभी के सुख-दुख मे सहयोग कर परिवार की तरह सेवा का संकल्प लिया
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि गेहूं का आटा ₹35 प्रति किलो बिक रहा है तथा सरसों का तेल ₹180 प्रति किलो बिक रहा है अरहर की दाल ₹160 किलो बिक रही है खाद्य पदार्थों की बढती महंगाई से गरीबों की जेब कट रही है लेकिन सरकार इस और उदासीन सी नजर आ रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि 1 जनवरी 2024 को गेहूं के सरकारी गोदाम में भंडारण 140 लाख टन रहा जबकि सरकारी भंडारण का लक्ष्य 138 लाख टन का था बहराल गेहूं का मौजूदा भंडारण 5 साल मे 267 लाख टन के औसतन बहुत कम है तथा वर्तमान समय में मौसम के बदलाव के कारण गेहूं का उत्पादन घटेगा लेकिन सरकार जलवायु परिवर्तन के हो रही कठिनाइयों पर उपेक्षित व्यवहार कर रही है पीडीए मिशन इसका पूरा आकंलन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज रही है।।
पीडीए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक अमिताभ बाजपेई,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, मोहम्मद सारिया,कुतुबुद्दीन मसूरी,फखरे आलम अंसारी,उदय द्विवेदी,मो शारिक,एहसास बॉबी,प्रशांत जयसवाल,उमर शरीफ,तारिक गुड्डू,मो अली,प्रदीप सिंह,सैयद आरिफ,महेश सिंह,सौरभ गुप्ता,हर्ष नांगवशी, गुडडू अंसारी,गौरव बक्सरिया आदि लोग मौजूद रहे। ।