*थाना रेल बाजार पर माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों की नीलामी संपन्न..*
आज दिनांक 31.01.2025 को थाना रेल बाजार, कानपुर नगर पर माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों की नीलामी विधिक प्रक्रिया के तहत संपन्न की गई। इस नीलामी में कुल 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता श्रीमान एसीएम महोदय ज्वाला प्रसाद द्वारा की गई, जिसमें एसीपी सुश्री सृष्टि सिंह, एपीओ श्री आराध्या मिश्रा, एवं परिवहन विभाग से आरआई उपस्थित रहे।
नीलामी में कुल 19 वाहन शामिल किए गए, जिनका बेस मूल्य ₹1,22,800 निर्धारित था। नीलामी प्रक्रिया के दौरान सबसे ऊंची बोली ₹3,40,000 तक पहुंची, जो कि लड्डन मिया के पक्ष में स्वीकृत की गई।
_*यह नीलामी न्यायालय के निर्देशानुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न की गई।*_