Kanpur: कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता क्लास 8 की बच्ची का गुरुवार सुबह खेत में शव मिला। शव गांव के बाहर ईंट-भट्ठे के पास अरहर के खेत में पड़ा था। बच्ची के चेहरे पर गहरी चोटों और खरोंच के निशान देख ग्रामीणों की रूंह कांप उठी। बच्ची से दरिंदगी की घटना के बाद गांव के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।ग्रामीणों बच्ची का शव देख तुरंत परिजनों और पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्ची को पहले बंधक बनाकर रखा गया और फिर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव थे और सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। आशंका है कि उसके साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।