कानपुर मार्बल टाइल्स एसोशिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ADCP कानपुर श्री महेश कुमार से मिला मिलने का उद्देश्य उधारी के संबंध में बकाया वसूली भुगतान था।कानपुर मार्बल एंड एसोसिएशन ने एक मीटिंग करके व्यापारी भाइयों से लिए गए सामान के उपरांत पेमेंट न दिए जाने पर व्यापार मंडल के लोग उधार का पैसा आपसी सामंजस्य और ताल मेल के माध्यम से दिलाने का प्रयास कर रहे हैं इस संबंध में दो व्यापारी भाइयों का पैसा दिलाया गया इसको देखते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारी यह आज ADCP महोदय श्री महेश कुमार ji से मिले और अपनी बतायी बात बतायी कि व्यापार मंडल कानपुर मार्बल टाइल्स एसोसिएशन के लोग पुलिस प्रशासन और कोर्ट कचहरी के काम को कुछ प्रतिशत हल्का करने का प्रयास कर रहे हैं की उधारी लिए हुए व्यक्ति से आपसी तालमेल बिठाकर व्यापारी भाई को उनकी मरी रक़म वापस दिला दिया जाए जिससे कि आपसी विवाद न हो पाए विवाद कि इस स्थिति में निश्चित रूप से लोग थाना कोर्ट कचहरी करते हैं उसको बचाने का प्रयास कानपुर मार्बल एंड टाइल्स असोसिएशन कर रही है।DCP ने एसोसिएशन के द्वारा किये जाए जा रहे इस कार्य को सराहा की यह प्रशासन के सहयोग में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है एसोसिएशन के पदाधिकारियों की प्रशंसा की और यह भी कहा कि अगर कहीं कोई समस्या आती है तो पुलिस प्रशासन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ है।कानपुर मार्बल एसोसिएशन के महामंत्री हिमांशु पाल ने की श्री महेश कुमार जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ यह भी कहा कि कोशिश कर करेंगे कि कोई भी व्यापारी भाई इस है इस मसले को लेकर थाने न पहुँचे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय गुप्ता शैलेन्द्र दीक्षित हर्षित ओमर जितेंद्र त्रिवेदी संजय जैन आशुतोष शुक्ला शकील अहमद शुभम गुप्ता इसराइल अहमद आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
2025-01-30