कानपुर ट्रैफिक अपडेट

 

*कानपुर के कारगिल बसंत पेट्रोल पंप बर्रा बाईपास में ट्रैफिक प्वाइंट में तैनात TSI चुन्नू लाल कुछ वसूली बाज पत्रकारों* को अपने प्वाइंट में बैठा कर करते है उगाही।

 

*रमन श्रीवास्तव ये बसूली बाज पत्रकार पूरे कानपुर में घूम घूम कर करते है वसूली जिन ट्रैफिक प्वाइंटों पर सीधा चालान न करके गाड़ियों को रोका जाता है,तब रमन श्रीवास्तव यही पत्रकार tsi का सहयोगी बन कर ले दे कर गाड़ियां छुड़वा देते है*

 

Dcp ट्रैफिक जहां एक तरफ ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त ,और दुरुस्त करना चाहते है वहीं पर ट्रैफिक T S I चुन्नू लाल बाहरी गाड़ियों को रोक रोक कर गाड़ी RJ 21 UB 7624 के गाड़ी मालिक को 3000 हजार रुपए का चालान करने का हूल देकर उगाही करने का कर रहे प्रयास ,जोकि गाड़ी मालिक खुद वीडियो में बोल रहा है।

 

ऐसे tsi और वसूली बाज रमन श्रीवास्तव जिसको हिंदी लिखने की तमीज नहीं है *कक्षा 8 तक भी सही तक नहीं पड़े हैं ऐसे पत्रकारों पर आखिर कब होगी कार्यवाही*

 

जब ट्रैफिक के नियमानुसार गाड़ियों की फोटो खींच कर करना होता है चालान वही,पर उगाही करने के लिए अपने ट्रैफिक प्वाइंट में वसूली बाज पत्रकारों पर रहते है tsi महोदय मेहरबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *