कई पेट्रोल पंप पर की गई जांच, 72 के चालान
कानपुर में नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश लागू होने के बाद भी इसका पालन तमाम लोग नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर एबीसी न्यूज ने प्रमुखता से खबरें भी दिखाई थीं. इसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और कानपुर में विभिन्न पेट्रोल पंपों में मंगलवार को जांच की गई.जिला पूर्ति अधिकारी राजेश सिंह मंगलवार को परिवहन विभाग के पीटीओ पवन सिंह के साथ विभिन्न पेट्रोल पंप पहुंचे. इसमें मालरोड, फूलबाग, परमट, परेड और एलनगंज स्थित पेट्रोल पंपों में 20 दो पहिया वाहन सवार ऐसे रहे, जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवाने आए थे. इस पर इन सभी का चालान किया गया. इसमें बिना हेलमेट के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत इन वाहन सवारों का करीब 45 हजार रूपए का चालान किया गया. इसके अलावा परिवहन के पीटीओ ने विभिन्न स्थानों पर 52 लोगों का चालान किया. जिला पूर्ति अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि इसके अलावा कई पेट्रोल पंपों पर विभागीय अफसरों ने जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें 262 दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने पर जागरूक करने के साथ चालान करने की चेतावनी दी गई.