डीएम को मिली प्राथमिक विद्यायल बंद होने की शिकायत, जांच के बाद तीन अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोका, खंड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब
शिवराजपुर के प्राथमिक विद्यालय काकूपुर के गेट पर ताला लटके होने के शिकायत पर हकरत में आए बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन अध्यापकों के एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर को भी तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश बीएसए ने दिया है। बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि डीएम को काकपुर प्राथमिक विद्यालय बंद होने की शिकायत आई थी। जांच कराने पर सही पाया गया, इसपर यह कार्रवाई की है।
ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को प्राथमिक विद्यायल काकूपुर के गेट पर ताला लटके की तस्वीर भेजी, साथ ही बताया कि स्कूल बंद है। फोटो सुबह नौ बजे की थी। इस पर डीएम ने बीएसए को जांच के आदेश दिए। बीएसए ने जांच शिवराजपुर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी। जांच में शिकायत सही और स्कूल बंद मिला। इसपर बीएसए ने प्रतिभा रानी, शालिनी वर्मा सहायक अध्यापक और शैलजा मिश्रा शिक्षामित्र का एक दिन वेतन रोकना और स्पष्टीकरण का आदेश दिया है। भविष्य मे पुनरावृत्ति की जाती है तो कठोर कार्यवाही की चेतवानी दी है।