कानपुर

 

कानपुर कमिश्नर और ट्रैफिक डीसीपी के अथक प्रयास और T I मनोज कुमार सिंह और सतेंद्र कुमार सिंह की मेहनत रंग लाई।शहर का सबसे व्यस्त और ट्रैफिक वाला चौराहा झकरकटी ट्रैफिक मुक्त हुआ।आपको बताते चले कि झकरकटी चौराहा में पूर्व की जाम की स्थिति से आप सब वाकिब है ही की जाम का सामना ऐसा कोई सहर वासी नहीं होगा जिन्होंने झकरकटी जाम का सामना नहीं किया हो।जैसे ही TI मनोज कुमार सिंह और TSI सतेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम की मेहनत और विशेष रणनीति के चलते जाम की स्थिति से ट्रैफिक में विशेष सुधार ला पाए।झकरकटी के जाम से शहर वाशियो को जाम से मिला निजात,और ट्रैफिक डीसीपी और और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और ti मनोज कुमार सिंह और tsi सतेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम को राहगीरों ने दिल से धन्यवाद् दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *