कानपुर
जितेंद्र प्रताप सिंह होंगे कानपुर के नए जिला अधिकारी
डीएम रहते राकेश सिंह ने कानपुर के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए। जिससे वो सदा याद रखे जायेंगे।करोड़ों की नजूल संपतियों को कब्ज़ा मुक्त कराया। रणनीति बना कर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के लिए सजगता दिखाई।जनता दर्शन में कब्जे की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया। संदिग्ध भूमिका वाले तीन लेखपालों को निलंबित किया। चारो तहसील का सर्वे करा के रिपोर्ट शासन को भेजी।लगातार बैठक कर के अधिकारियों से जवाब तलब किया। डीएम राकेश सिंह के नेतृत्व में समस्त विभाग के अधिकारियों ने अपने कार्य के प्रति काफी मुस्तैदी दिखाई।कर्मठ, ईमानदार,जुझारू प्रवृति के वरिष्ठ आईएएस राकेश सिंह को कानपुर सदा याद रखेगा। मुख्यमंत्री का सचिव बनाए जाने पर राकेश सिंह को शुभकामनाएं और कानपुर के नए जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत है।