पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी से अन्य प्रातों के शहरों में पलायन करने से महानगर में 2 लाख से अधिक कर्मयोगी बेरोजगारी के शिकार होंगे
ऑनलाइन जीएसटी देने के बाद निगरानी क्यों
कर्मयोगियो के समक्ष परिवारों की स्थिति भयावहा हो जाएगी:हाजी फजल महमूद
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए की युवा टीम तथा समाजवादी व्यापार सभा के सभी पांचो विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों तथा महानगर की 110 वार्डों के व्यापारी प्रतिनिधि एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई
बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया!बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पान मसाला फैक्ट्रियों की निगरानी से फैक्ट्रियां अन्य प्रातों के शहरों में पलायन कर रही है जिससे महानगर में 2 लाख से अधिक कर्म योगी जो प्रत्यक्ष इस काम में लगे हैं जो बेरोजगारी के शिकार हो गए हैं उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक स्थिति भयावहा होना आरंभ हो गई है सरकार को पान मसाला की फैक्ट्रियां जीएसटी टैक्स अदा करती है तथा समय-समय पर अपने अभिलेख से संतुष्ट करती है उसके बावजूद सचल दल की तैनाती अलोकतांत्रिक व्यवस्था को संकेत के लक्षण पैदा किए गए हैं!बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,हाजी अयूब आलम,राजेंद्र जयसवाल,संतोष पांडेय,राजू पहलवान अंसारी,राजेंद्र सोनकर,इशरत इराकी,सौरभ सिंह,संजय निषाद,जस्वेन्द्र प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।