कानपुर
जहां एक ओर प्रयागराज में श्रद्धा का शैलाब उमड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ इस महायज्ञ में आहुति देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
कानपुर के भारत विकास परिषद प्रान्त के द्वारा हरित महाकुंभ प्लास्टिक रहित महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण को संवर्धन हेतु एक हजार स्टील की भोजन थाली एवं कपड़े के थैले वितरण कर इस महा पर्व को पवित्र बनाए रखने के लिए रामबाग पार्क नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके तहत आने वाली 23 जनवरी को एक हजार भोजन थाली कपड़े के थैले भंडारे अखाड़ों कल्पवासियों में वितरित किया जाएगा बात चित के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया यह मुहिम तीर्थ क्षेत्र को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए हमारे संस्था के द्वारा किया गया सकारात्मक प्रयास है हम लोगों ने छोटे छोटे अंश दान करके 1 लाख 28 हजार रुपए एकत्र करके यह सामग्री खरीदकर संगम नगरी प्रयागराज महाकुंभ में प्रदान की जाएगी।