कानपुर
कानपुर कमिश्नर को गालियां देने का ऑडियो वायरल।
कानपुर कमिश्नर और अन्य पुलिस कर्मचारियों को गालियां देने के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे हैं वायरल।
वायरल ऑडियो में आवाज पूर्व सपा अध्यक्ष व हिस्ट्री सीटर मरहूम महताब आलम के भाई इरशाद आलम की बताई जा रही है।
इरशाद आलम पर दौलत के नशे में चूर होकर पुलिस अधिकारियों को गालियां देने का आरोप।
इरशाद आलम ने फ़िल्म बनाने के लिए कई बैंकों से धोखाधड़ी कर बिजनेस के नाम पर लिया था करोड़ो रूपये का लोन।
चार बैंकों को 56 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में ईडी की टीम ने चमड़ा कारोबारी/फ़िल्म मेकर इरशाद आलम को किया था गिरफ्तार।
बैंकों से फर्जीवाड़ा कर करोडो का लोन लेने के बाद इरशाद आलम ने बनाई थी ताजमहल फ़िल्म,,, जो हो गई थी सुपर फ्लॉप।
वही इरशाद आलम ने अपने रुतबे के बरकरार रखने के लिए कानपुर पुलिस समेत पुलिस कमिश्नर को दे डाली अंधाधुंध गालियां।
अब देखना यह होगा क्या कानपुर कमिश्नर इरशाद आलम पर करेंगे कोई कारवाई या ऐसे ही मामला दबाने का होता रहेगा प्रयास।