स्नातक विधायक से मिलकर शिक्षकों के साथ हो रही समस्याओं से अवगत कराया
कानपुर, आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा के नेतृत्व में लगभग एक सैकडा शिक्षकों के साथ कानपुर उन्नाव खण्ड के स्नातक विधायक अरुण पाठक से उनके कार्यालय में मिला।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 28.03.2005 के पूर्व विज्ञापित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने के सम्बन्ध में अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार उत्तर प्रदेश लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।विशिष्ट बीटीसी शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक अरुण पाठक जी का विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के हित में सदैव संघर्ष करते रहने के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार भी ज्ञापित किया। कानपुर उन्नाव खण्ड निर्वाचन क्षेत्र के स्नातक विधायक अरुण पाठक ने राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों के पुरानी पेंशन का अधिकार दिलाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में अभय मिश्रा, डॉ आशीष कुमार दीक्षित, अरुण दुबे, मनन कुमार, रीता देवी, प्रीती तिवारी, अजय कोरथा, प्रदीप शर्मा, सोनिया गुप्ता, पूजा बाजपेई, धीरेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र साहू, पवन त्रिपाठी, देवेश उपाध्याय, मलय गुप्ता, धर्मेन्द्र पाल, मुनीन्द्र चौहान, राहुल सुमन, धीरेन्द्र कुशवाहा, स्वतंत्र कुमार शर्मा, अमित दुबे, सतीश सिंह, अशोक मिश्रा सहित अन्य शिक्षक सम्मिलित रहे।