कानपुर

 

पार्क में कबाड़ियों ने किया कब्जा, कानपुर मेयर ने चलवाया बुलडोजर

 

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने गीता पार्क में कबाड़ियों के अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की. पार्क में बनाए गए पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया और रामलीला के कमरे को भी कब्जे से मुक्त करवा दिया.

 

कानपुर शहर में महापौर (मेयर) प्रमिला पांडे ने गीता पार्क में अवैध कब्जे को लेकर सख्त कदम उठाया. यह पार्क शहर के बीचों-बीच स्थित है और यहां हर साल रामलीला का मंचन होता था, लेकिन हाल के दिनों में पार्क पर कबाड़ियों ने कब्जा जमा लिया था. महापौर ने इसे लेकर सख्त कदम उठाया और बुलडोजर से पार्क में बनाए गए पक्के निर्माणों को ध्वस्त करवा दिया.

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने ‘महापौर आपके वार्ड’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. गुरुवार को जब महापौर ने गीता पार्क का दौरा किया तो वहां का हाल देखकर वह चौंक गईं. उन्होंने देखा कि कबाड़ियों ने पार्क में पक्के निर्माण किए थे और पूरी तरह से वहां कब्जा कर लिया था. आस-पास के लोग महापौर को बताते हैं कि इस पार्क में दिनभर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता था और शाम होते-होते नशेबाज यहां आकर महिलाओं के साथ छींटाकशी करते थे.छींटाकशी की बात सुनकर महापौर का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत बुलडोजर मंगवाने का आदेश दिया. बुलडोजर आते ही महापौर ने वहां बने आधा दर्जन से ज्यादा पक्के निर्माणों को ध्वस्त करवा दिया. इसके अलावा, कबाड़ियों ने पार्क की दीवारों को तोड़कर उसे बस्ती से जोड़ लिया था. महापौर ने खुद खड़े होकर दीवार की मरम्मत करवाई और उसे फिर से ठीक किया.पार्क में रामलीला के मंचन के लिए एक कमरा भी बनाया गया था, लेकिन अराजक तत्वों ने वहां भी कब्जा कर लिया था और कमरे में ताला लगा दिया था. महापौर ने तुरंत ताला तुड़वाया और कमरे को साफ करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही महापौर ने पुलिस को निर्देश दिए कि अब से इस पार्क में रोज गश्त की जाए, ताकि कोई भी अवैध कब्जा न हो सके।महापौर की यह कार्रवाई शहरवासियों के लिए एक सख्त संदेश है कि अगर कोई अवैध तरीके से सार्वजनिक जगहों पर कब्जा करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह कदम कानपुर को साफ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *