लावारिश शवों के पांच दिवसीय कन्धा दान अभियान
कानपुर,समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित लावारिश शवों के पांच दिवसीय कन्धा दान अभियान के अन्तिम दिन बौद्ध समुदाय की महिलाओं ने दिखायी इन्सानियत की मिसाल। लावारिशों व उनके बिछड़े दुखी परिजनों के आत्म शान्ति के लिये तथागत गौतम बुद्ध व ईश्वर से प्रार्थना की और उनके कदम बढ़ चले कन्धादान के लिये। कन्धा दानियों में महिलाओं ने भी बढ़ चढ कर हिस्सा लिया तथा शवों पर पुरूषों द्वारा फूलों की वर्षा की पोस्ट मार्टम से एक किलोमीटर की दूरी तक सड़क फूलों से पटी रही। विगत दिन की भांति आज भी सड़क पर हुजूम लगा रहा। शव यात्रा में हे मानव तू मुख से बोल बुद्धम् शरणम् गच्छामि धम्मम् शरणम् गच्छामि संघम् शरणम् गच्छामि
का उच्चारण करते हुए शव यात्रा को अन्तिम विदाई दी गयी। महिलाओं द्वारा दिये जा रहे कन्धादान अभियान में एक दूसरे से कन्धा बदलते नजर आयीं। इस मौके पर शव यात्रा में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए समिति के सचिव धनीराम पैंथर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी धर्मो के लोग इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। हमारा मकसद यही है कि जाति धर्म का बन्धन तोड़ो इन्सानियत से नाता जोड़ो। बबली गौतम ने कहा कि आइये आप भी हमारे कन्धे से कन्धा मिलाकर कन्धादानी व लावारिशों के वारिश बने। इस मौके पर सुनीता बौद्ध,मनीषा पैंथर, कुमार उज्जवल सिंह, अलिबाबा ,विनय सेन, राजेंद्र कठेरिया , रमेश कमल , डॉक्टर जे आर बौद्ध, शंभू नाथ, बृजेश त्रिपाठी, डॉ अजय कुमार बौद्ध, महावीर गौतम, रिंकू गौतम, रमेश पैंथर, संतोष कुमार, सुरेंद्र गौतम , चंद्रशेखर वाल्मीकि, रंजन कुमार राव ,अनिल कुमार गौतम, सरदार मंजीत सिंह, आदित्य सिंह गौतम, मौजूद रहे।