कानपुर
जब कार अचानक बन गई बर्निंग कार।
शहर के पॉश इलाके में देर रात, अचानक लग गई आग।
सड़क किनारे खड़ी लक्जरी कार में लगी भीषण आग।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, कार जलकर खाक।
देर रात इतनी भीषण ठंड में अपने आप कैसे लगी आग।
साजिश या हादसा, जांच में जुटी पुलिस।
आज दिनांक 9.1.2025 को 12:56 पर मिनी कंट्रोल ने सूचना दी की एमराल्ड गार्डन अपार्टमेंट स्वरूप नगर में एक car में आग लगी है उक्त सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन कर्नलगंज से यूनिट उपरोक्त घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई प्रस्थान हुई तथा पहुंचकर देखा कि उक्त स्थल पर एक कार में आग जल रही थी जिसे फायर यूनिट द्वारा बुझा दिया गया।