सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कानपुर, 8 जनवरी। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर संभाग राकेन्द्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विदिशा सिंह उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर संभाग राकेन्द्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेक सावधानियों से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है। देश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं तमिलनाडु में होती है किंतु दुर्घटनाओं में सबसे अधिक करने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में होती है। यदि हम सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचा देते हैं तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित किया जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा से संबंधित चार स्तंभ है जिनमें पहला जागरूकता कार्यक्रम है। आजकल युवाओं में स्टंट ड्राइविंग का शौक बन गया है जो बडी दुर्घटनाओं का कारण होता है। इसका कोई विकल्प नहीं हो सकता है। विद्यालयों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाने का उद्देश्य अपने नगर एवं जिले को सुगम यातायात व्यवस्था से आच्छादित करना है।ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी एवं विद्यालय प्रबंध समिति की महानिदेशक डॉ. नीरजा अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।