*पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री आशीष श्रीवास्तव ने थाना क्षेत्र गुजैनी के व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र के सम्बन्ध में बैठक की*
अब तक त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन से कानपुर शहर पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित हुआ है, पुलिस ने कई प्रकरण के खुलासे, गुमशुदा की तलाश, चोरी/लूट जैसी घटनाओं के सफल अनावरण कर इसका प्रमाण समय समय पर दिया है। इसी क्रम में कानपुर को और सुरक्षित करने तथा निगरानी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से *पुलिस उपायुक्त दक्षिण, श्री आशीष श्रीवास्तव ने थाना क्षेत्र गुजैनी के व्यापार मंडल* के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय ने व्यापार मंडल के सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों और आस-पास के क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होंने बताया कि अधिक कैमरे लगाने से क्षेत्र में निगरानी बढ़ेगी और अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
बैठक में व्यापार मंडल के सदस्यों ने सुरक्षा से संबंधित अपने सुझाव और समस्याएं भी साझा कीं। पुलिस उपायुक्त महोदय ने सभी समस्याओं पर ध्यान देने व हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।