रालोद के प्रदेश सचिव इमरान सिद्दीकी ने थामा सपा का दमन
कानपुर, कहते हैं सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जाए तो भूल नहीं कहते हैं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दामन थाम लिया है आज नगर कानपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में अपने समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए इमरान सिद्दीकी ने बताया कि समाजवाद को देखना हो तो समाजवादी पार्टी में जुड़ने के बाद समझ में आया भाजपा से गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल का हुआ है लेकिन वह लोग जमीन से जुड़े लोगों की मेहनत को नाकार देते हैं एसी सरकार में जोड़ने से क्या होगा जिसको जनता का दर्द ना हो समाजवादी पार्टी कार्यालय में 51 किलो की माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया पार्टी के सभी पदाधिकारी ने मिष्ठान वितरण किया। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है 2027 की अवश्य होगी।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, महासचिव बंटी सेगर, उपाध्यक्ष मिंटू यादव, आनंद शुक्ला, अकील खान, बड़े ठाकुर, मनोज चौरसिया अजमेरी सिद्दीकी मोहम्मद खालिद चांद खान मोहम्मद फहीम सलमान शाह जैनुल आबेदीन मोहम्मद इमरान शालू मोहम्मद मोहिद सिद्दीकी मोहम्मद रूमान सिद्दीकी अर्पित सैनी दिवाकर तिवारी मोहम्मद शरीफ सिद्दीकी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।