राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैम्प बनाने की मांग
थानों में पीड़ित दिव्यागों की नहीं दर्ज हो रही है रिपोर्ट
कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण को ज्ञापन सौंपा कर दिव्यांगजन अधिनियम 2016 सभी थानों में लागू करने, सभी थानों में रैम्प बनाने व उत्पीड़न के शिकार दिव्यांगजनों की रिपोर्ट थानों में दर्ज करवाने की मांग किया।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि पीछले आठ वर्षो में दिव्यांगजन अधिनियम कानपुर में लागू नहीं हुआ। सरकार ने दिव्यांगजनों को संरक्षण देने के लिए कानून बनाया है, जिसके लागू न होने से इसका लाभ दिव्यांगजनों को नहीं मिल पा रहा है।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांजनों कि रिपोर्ट थानों में नहीं दर्ज होती है जिसके कारण वो अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने मांगों पर जल्द कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया।आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, वैभव दीक्षित, सरला, राजेश शुक्ला, रोली शुक्ला आदि शामिल थे।